शहडोल में भीषण रेल हादसा: पटरी पर खड़ी मालगाड़ी से टकराई अन्य मालगाड़ी, इंजन में लगी आग, लोको पायलट की मौत
बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है और अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
शहडोल: मध्य प्रदेश से भीषण रेल दुर्घटना एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां तीन मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं, जिससे मालगाड़ी के इंजन में आग लग गई और मौके पर अफरातफरी मच गई. यह रेल हादसा मध्य प्रदेश में शहडोल के पास सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर हुआ। घटना आज सुबह करीब 6:45 बजे हुई।
खबर यह भी है कि इस हादसे में लोको पायलट समेत 2 की मौत हो गई है, जबकि 2 अन्य रेलकर्मी घायल भी हुए हैं. जानकारी के मुताबिक ये हादसा सिग्नल ओवरशूट की वजह से हुआ है. यानी रेड सिग्नल के बावजूद मालगाड़ी नहीं रुकी और पहले से रुकी मालगाड़ी से टकरा गई. हादसा इतना भयानक था कि रेल इंजन में आग लग गई. मालगाड़ी के डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ गए.
बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है और अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। इस घटना के कारण रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है और रेल यातायात बाधित हुआ है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अनुसार, आज सुबह दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-कटनी खंड पर सिंहपुर स्टेशन पर सिग्नल ओवरशूट के कारण इंजन सहित 09 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे तीनों लाइनों पर दुर्घटना हो गई. भीषण रेल हादसे में एक लोको पायलट समेत 2 की मौके पर ही मौत हो गई.
गनीमत यह रही कि जिस वक्त यह भीषण रेल हादसा हुआ, उस वक्त सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर कोई यात्री ट्रेन नहीं थी.