मप्र में भीषण सड़क हादसा: यात्री बस पलटी, दो लोगों की मौत और 10 घायल

Rozanaspokesman

राज्य

सभी घायलों को तुरंत जौरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल दो लोगों को मुरैना जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

Horrific road accident in MP

मुरैना (मप्र): मध्य प्रदेश के मुरैना जिलेसे एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक निजी यात्री बस के अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। जौरा पुलिस थाना के प्रभारी ओ पी रावत ने बताया कि यह घटना रविवार रात करीब नौ बजे जौरा और कैलारस के बीच सिकरौदा पुल के पास हुई। उन्होंने कहा कि हादसे के वक्त यह बस मुरैना से सबलगढ़ जा रही थी।

रावत ने बताया कि इस हादसे में बस में सवार दो यात्रियों की मौके पर मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत जौरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल दो लोगों को मुरैना जिला अस्पताल रेफर किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और विस्तृत जांच जारी है।