नवी मुंबई में मादक पदार्थ बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार
साढ़े दस लाख रुपये मूल्य का मेफेड्रोन या मादक पदार्थ एमडी जब्त किया है।
सांकेतिक फोटो
ठाणे: नवी मुंबई में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके उसके पास से साढ़े दस लाख रुपये मूल्य का मेफेड्रोन या मादक पदार्थ एमडी जब्त किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नवी मुंबई के मादक पदार्थ निरोधक सेल (एएनसी) ने एक सूचना के आधार पर बृहस्पतिवार को तलोजा से आरोपी को गिरफ्तार किया।
खारघर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘आरोपी हबीब अजीज चौधरी के पास से 105 ग्राम मेफेड्रोन जब्त किया गया।’’ उन्होंने बताया कि स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जा रही है।