Board Exam: इस राज्य में 85 फीसदी बच्चे 10वीं बोर्ड परीक्षा में फेल, देखें चौंकाने वाले नतीजे

राज्य

छात्र अपना रोल नंबर डालकर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।

board exam result 2024 Chhattisgarh board 10th exam result declared 85 percent students failed

Board Exam: छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं कक्षा की दूसरी बार की परीक्षा में 85 प्रतिशत छात्र फेल हो गए। इस परीक्षा में सिर्फ 15.19 फीसदी अभ्यर्थी ही पास हो सके, जिसके बाद से यह रिजल्ट चर्चा में है. जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे अपना परिणाम छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट cgbse.nic.in पर देख सकते हैं। छात्र अपना रोल नंबर डालकर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।

यह सब छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित हाई स्कूल सर्टिफिकेट II मुख्य/अवसर बोर्ड परीक्षा के बारे में है । वर्ष 2024 की परीक्षा में कुल 45,850 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 43,722 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें 22,581 लड़के और 21,141 लड़कियां शामिल हैं। इनमें से कुल 43,713 अभ्यर्थियों के नतीजे घोषित किये गये. घोषित परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की कुल संख्या 6,642 है।

इस प्रकार यदि उत्तीर्ण होने वाले कुल प्रतिशत की गणना की जाए तो यह 15.19 प्रतिशत आएगा। इसमें भी लड़कियों का पास प्रतिशत 17.74 और लड़कों का पास प्रतिशत 12.80 है.

(For more news apart from Board Exam result 2024 Chhattisgarh board 10th exam result declared 85 percent students failed, stay tuned to Rozana Spokesman)