Rajasthan News: 2 साल की मासूम ने जीती जिंदगी की जंग!17 घंटे तक 35 फीट गड्ढे में फंसी थी बच्ची, NDRF ने ऐसे बचाया
बुधवार की शाम 5 बजे गड्ढे में गिरी बच्ची को गुरुवार की सुबह करीब 10.10 बजे सुरक्षित बाहर निकाला गया.
Rajasthan News: दौसा के बांदीकुई में बोरवेल के पास गड्ढे में करीब 17 घंटे फंसी 2 साल की मासूम बच्ची को NDRF ने सुरंग खोदने के बाद बचाया। बुधवार की शाम 5 बजे गड्ढे में गिरी बच्ची को गुरुवार की सुबह करीब 10.10 बजे सुरक्षित बाहर निकाला गया. लड़की को बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीमों ने लगातार 12 घंटे तक खुदाई की.
इसके बाद आज सुबह टीम पाइप के जरिए बच्ची तक पहुंची. जैसे ही टीमों ने नीरू गुर्जर (2) को बाहर निकाला तो पूरा क्षेत्र वंदे मातरम के जयकारों से गूंज उठा। मासूम बच्ची को बांदीकुई अस्पताल ले जाया गया है. फिलहाल उनकी हालत अच्छी बताई जा रही है.
हादसा बुधवार शाम करीब पांच बजे जोधपुरिया गांव में हुआ। यहां खेत में खेलते समय मासूम बच्ची करीब 35 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई.
दोपहर 2 बजे तक एन.डी.आर.एफ. और एसडीआरएफ टीमों ने लड़की को गड्ढे से बाहर निकालने के लिए देसी जुगाड़ एंगल सिस्टम का इस्तेमाल किया लेकिन वे सफल नहीं हो सके। इसके बाद लालसोट की टीम ने रात 2 बजे से सुबह 5 बजे तक करीब 10 बार एंगल सिस्टम से बच्ची को गड्ढे से बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन फिर भी वे सफल नहीं हो सके.
दोपहर 3 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान लालसोट की टीम ने बच्ची को बाहर निकालने के लिए बोरवेल के पास गड्ढे में एंगल डाला. एक बार तो बच्ची का हाथ फंस गया लेकिन जब टीम ने उसे बाहर निकालने की कोशिश की तो उसने तुरंत अपना हाथ बाहर खींच लिया.
बुधवार रात से गुरुवार सुबह 7 बजे के बीच 12 बार कोशिश की गई लेकिन सफलता नहीं मिली. आखिरी कोशिश गुरुवार सुबह 9 बजे शुरू हुई. इसके बाद बच्ची को बाहर निकाला गया.