Telangana News: करीमनगर इलाके में गैस सिलेंडर फटने से लगी आग, काबू पाने की कोशिश जारी

Rozanaspokesman

राज्य

अग्निशमन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Telangana: Fire broke out due to explosion of 4-5 gas cylinders in Karimnagar area big news in hindi

Telangana News: साउथ स्टेट तेलंगाना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां करीमनगर इलाके में 4-5 गैस सिलेंडर फटने के बाद आग लगने से करीब 20 झोपड़ियां जलने की खबर है। फिलहाल फायर टेंडर मौके पर मौजूद हैं। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। 

अग्निशमन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं बताया जा रहा है  कि आग की इस घटना में काफी नुकसान हुआ है. 

घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें आग के भयानक दृश्य को देखा जा सकता है.  चश्मदीदों के मुताबिक धमाके की आवाज सुनाई देने पर वो बाहर आए और फिर देखा की आग की लपटें हर जगह फैली हुई है. आग की लपटें दूर से दिखाई दे रही थी. घटना के जांच के आदेश भी दिए गए हैं.

#WATCH | 20 huts gutted, 4-5 gas cylinders explode in a fire incident in Telangana's Karimnagar; no casualties reported, say Fire department officials. pic.twitter.com/JoNOp52Xo5

(For more news apart from Telangana News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)