राजस्थान के नागौर में राजस्व पटवारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

Rozanaspokesman

राज्य

आरोपी से मामले में पूछताछ की जा रही है।

Revenue Patwari arrested for taking bribe in Rajasthan's Nagaur

जयपुर : राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के एक दल ने सोमवार को नागौर जिले के जायल तहसील के बड़ी खाटू पटवार हल्का के पटवारी को एक व्यक्ति से दो लाख 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने एक बयान में कहा कि शिकायतकर्ता ने आरोपी पटवारी ओमप्रकाश मेघवाल के खिलाफ शिकायत दी थी कि उसने जो जमीन खरीदी थी उसका नामांतरण खोलने के एवज में पटवारी उससे दो लाख 25 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है और उसे परेशान कर रहा है।

उन्होंने बताया कि शिकायत के सत्यापन के बाद दल ने सोमवार को आरोपी पटवारी ओमप्रकाश मेघवाल को शिकायतकर्ता से दो लाख 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि आरोपी से मामले में पूछताछ की जा रही है।