छत्तीसगढ़ : तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत

Rozanaspokesman

राज्य

आशंका है कि तीनों गर्मी से राहत पाने के लिए तालाब में गए और डूब गए।

Chhattisgarh: Three children died due to drowning in a pond

जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में बृहस्पतिवार को एक तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गयी। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के नगरनार कस्बे में आज दोपहर तालाब में डूबने से प्रियांशु कश्यप (आठ), प्रमोद गोयल (आठ) और विक्की बेसरा (आठ) की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि सभी बच्चे नगरनार कस्बे के दुर्गा चौक इलाके में रहते थे। क्षेत्र के निवासियों के मुताबिक बच्चे दोपहर को अक्सर गोंडीमुड़ा तालाब के करीब खेलते नजर आते थे। आशंका है कि तीनों गर्मी से राहत पाने के लिए तालाब में गए और डूब गए।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब स्थानीय लोगों ने तालाब में बच्चों को डूबते देखा तब उन्हें बाहर निकालने की कोशिश शुरू की गयी। उन्होंने बताया कि बाद में बच्चों को तालाब से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद बच्चों के माता-पिता भी वहां पहुंच गए। बाद में वह बच्चों को लगभग 20 किलोमीटर दूर जगदलपुर शहर के महारानी अस्पताल ले गए।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद बस्तर जिले के कलेक्टर चंदन कुमार और जगदलपुर क्षेत्र से कांग्रेस विधायक रेखचंद जैन महारानी अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।