Chhattisgarh News: पिकअप वाहन खाई में गिरा, 15 लोगों की मौत

राज्य

यह हादसा जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाहपानी गांव के करीब हुआ।

Chhattisgarh News: Pickup vehicle fell into ditch, 15 people died

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में पिकअप वाहन के सोमवार को खाई में गिरने से 14 महिलाओं समेत 15 लोगों की मौत हो गई तथा आठ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाहपानी गांव के करीब हुआ।

उन्होंने बताया कि कुई गांव के रहने वाले ग्रामीण तेंदूपत्ता एकत्र करने गए थे तथा जब वे एक पिकअप वाहन में सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे तभी बाहपानी गांव के करीब वाहन एक खाई में गिर गया जिससे उसमें सवार 15 लोगों की मौत हो गई तथा आठ अन्य घायल हो गए।

High Court News: पंजाब सरकार ने सिद्धू मूसेवाला के करीबी हरसिमरन सिंह संधू को दी सुरक्षा

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया तथा घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

(For more news apart from Chhattisgarh News: Pickup vehicle fell into ditch, 15 people died, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)