उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की जम्मू यात्रा को लेकर तैयारियों को दिया गया अंतिम रूप

Rozanaspokesman

राज्य

पराष्ट्रपति विशेष दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे और शीर्ष 10 विद्यार्थियों को स्वर्णपदक भी प्रदान करेंगे।

Vice President Jagdeep Dhankhar ( file photo)

जम्मू: देश के उपराष्ट्रपति के रूप में बृहस्पतिवार को पहली बार जम्मू आ रहे जगदीप धनखड़ की यात्रा को लेकर यहां तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। अपनी इस एकदिवसीय यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति जम्मू विश्वविद्यालय के विशेष दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि उपराष्ट्रपति विशेष दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे और शीर्ष 10 विद्यार्थियों को स्वर्णपदक भी प्रदान करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और विश्वविद्यालय के कुलपति उमेश राय भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।

दीक्षांत समारोह के समापन के बाद उपराष्ट्रपति रियासी जिले में माता वैष्णो देवी की पूजा अर्चना भी करेंगे। उन्होंने बताया कि उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम से संबंधित सारी व्यवस्थाएं कर ली गयी हैं। उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के भी व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि उपराष्ट्रपति का जम्मू और कश्मीर राजभवन जाने का भी कार्यक्रम है।