Tamil Nadu Liquor Deaths Case News: तमिलनाडु में जहरीली शराब ने मचाई तबाही, अबतक 29 की मौत, 60 की हालत गंभीर

राज्य

कल्लाकुरिची जिले के करुणापुरम में 18 जून को हुई घटना के पीड़ितों में ज्यादातर दिहाड़ी मजदूर हैं।

Tamil Nadu Kallakurichi Liquor Deaths 29 died, 60 are in critical condition news In Hindi

Tamil Nadu Kallakurichi Liquor Deaths Case News: कालाकुरिची- तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की जान चली गई है. जानकारी के अनुसार जहरीली शराब पीने से अबतक 29 लोगों की मौत हो गई है और 60 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार इन लोगों ने पैकेट में मिलने वाली शराब पी थी।

कल्लाकुरिची जिले के करुणापुरम में 18 जून को हुई घटना के पीड़ितों में ज्यादातर दिहाड़ी मजदूर हैं। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति कन्नुकुट्टी (49) को गिरफ्तार किया है। उसके पास से लगभग 200 लीटर जहरीली शराब बरामद हुई है, जिसमें मेथनॉल मिला हुआ है।

बता दें कि कल्लाकुरिची के जिला कलेक्टर एमएस प्रशांत ने जिले के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों से मुलाकात की. जिलाधिकारी ने कल्लाकुरिचि में पत्रकारों को बताया कि अवैध देशी शराब पीने से 109 लोग बीमार हैं और उनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है।

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया और कहा कि इसे रोकने में विफल रहे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. स्टालिन ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए अपना दुख जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि कालाकुरिची में मिलावटी शराब पीने से लोगों की मौत की खबर सुनकर मैं स्तब्ध और दुखी हूं.

स्टालिन ने आगे कहा कि इस अपराध में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके अलावा इसे रोकने में नाकाम रहे अधिकारियों पर भी कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि अगर जनता ऐसे अपराधों में शामिल लोगों की जानकारी देगी तो उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जायेगी. समाज को बर्बाद करने वाले ऐसे अपराधों से सख्ती से निपटा जाएगा। 

आपको बता दें कि तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने मौतों पर दुख व्यक्त किया है और पीड़ितों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

 (For More News Apart from Tamil Nadu Kallakurichi Liquor Deaths 29 died, 60 are in critical condition news In Hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman)