Rajasthan News: राजस्थान में बोरवेल में गिरा 4 साल का मासूम
मासूम खेलते-खेलते करीब 165 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया।
4 year old innocent boy fell into borewell in Rajasthan news in hindi
Rajasthan News In Hindi: बाड़मेर के गुढ़ामलानी में बुधवार शाम एक चार साल का बच्चा बोरवेल में गिर गया. बच्चे को बोरवेल से बाहर निकालने के लिए प्रशासन और पुलिस की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार - पप्पू राम पुत्र डालूराम निवासी अर्जन की ढाणी घर के पास खेत में खेल रहा था। यहां मोटर को एक बोरवेल से दूसरे बोरवेल में शिफ्ट किया जा रहा था। इसी दौरान मासूम खेलते-खेलते करीब 165 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया।
(For More News Apart From 4 year old innocent boy fell into borewell in Rajasthan News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)