Rajasthan News: जयपुर में बड़ा हादसा, खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, जिंदा जला पूरा परिवार
घटना जेशल्या गांव का बताया जा रहा है। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गाया.
Jaipur Cylinder Fire News In Hindi: राजस्थान के जयपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां विश्वकर्मा इलाके में एक घर में सिलेंडर में आग लगने से पांच लोग मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार खाना बनाते समय अचानक सिलेंडर में आग लग गई और फिर आग ने भयानक रूप ले लिया, जिससे घर के अंदर के लोग बाहर नहीं निकल पाए और आग ने उन्हें चपेट में ले लिया. घटना जेशल्या गांव का बताया जा रहा है। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गाया.
घटना की जानकारी देते हुए जयपुर के ACP ने कहा, "आज सुबह 8 बजे के आसपास की बात है, रोड नंबर 17 पर एक मकान में सिलेंडर में आग लगने की सूचना मिली. घर में पांच व्यक्ति रहते थे, पति-पत्नी और तीन बच्चे. खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में आग लगी और आग ने भयावह रूप ले लिया जिस कारण से पांचों घर से बाहर नहीं निकल पाए। पति-पत्नी और उनके तीन बच्चों की मृत्यु हुई है।
उन्होंने आगे बताया कि मृतक राजेश यादव बिहार के मोतिहारी के रहने वाले थे। वो लोहे की फैक्ट्री मे बीकेआई में ही काम करते थे. उनकी उम्र 26-27 के आसपास है पत्नी रूबी और तीन बच्चे है, जिसमें दो बेटी और एक बेटा है. परिवार लगभग पांच महीने से यहां रह रहा था. पांचों शवों को अस्पताल में रखवाया गया है. परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा..."
(For more news apart from Five people died due to cylinder fire in a house in Jaipur rajasthan news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)