सिस्टम की मार! कड़कती धूप में नंगे पांव कुर्सी के सहारे पेंशन लेने बैंक पहुंची बुजुर्ग महिला, वीडियो देख रो पड़ेंगे आप
बुजुर्ग महिला ने पिछले चार महीने से अपनी पेंशन नहीं निकाली थी. उनके पैर में आर्थोपेडिक इंजरी है।
नबरंगपुर : पूरा देश इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप झेल रहा है. गर्मी के चलते लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है. गर्मी से जहां पशु-पक्षी बेहाल हैं, वहीं इंसानों का भी बुरा हाल है। इसी बीच ओडिशा से सामने आया एक वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है। इस वीडियो को देखकर लोग भावुक हो रहे हैं. साथ ही देश की व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. वीडियो में एक बुजुर्ग महिला चिलचिलाती धूप में टूटी कुर्सी के सहारे सड़क पर चल रही है. दरअसल, महिला को अपनी पेंशन का पैसा निकालना था। तो बुजुर्ग को ऐसे ही बैंक जाना पड़ा। वीडियो सामने आने के बाद लोगों की आंखों में आंसू भर आए।
वीडियो में दिख रही बुजुर्ग महिला की पहचान सूर्या हरिजन के रूप में हुई है। ये वीडियो उड़ीसा के नबरंगपुर जिले से सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे 70 साल की महिला अपनी पेंशन लेने के लिए टूटी कुर्सी के सहारे तपती सड़क पर नंगे पांव चल रही है . बुजुर्ग का घर झरीगाव प्रखंड में आता है. घर से काफी दूर स्थित एसबीआई बैंक से पेंशन निकालने के लिए महिला को इस तरह पैदल चलना पड़ा।
इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स सिस्टम पर सवाल उठाने लगे है। इसके बाद बैंक मैनेजर का बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि महिला की उंगलियां टूट गई हैं। इससे उन्हें पैसे निकालने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जल्द ही वे इस समस्या का समाधान निकाल लेंगे। रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि बुजुर्ग महिला ने पिछले चार महीने से अपनी पेंशन नहीं निकाली थी. उनके पैर में आर्थोपेडिक इंजरी है।
वहीं, केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मल सीतारमण ने इस वीडियो को लेकर SBI से सवाल पूछा है. उन्होंने एसबीआई को टैग करते हुए लिखा- इसका संज्ञान लें और मानवीयता का कार्य करें. क्या वहां कोई बैंक मित्र (Bank Mitra) नहीं है?