विधायक जी ने तो हद कर दी! झुलसाने वाली गर्मी में गरीबों में बांट दिया कंबल, वायरल हो रहा वीडियो
विधायक का यह कारनामा अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पश्चिम बंगाल के नादिया जिले से एक टीएमसी विधायक का अजीब कारनामा सामने आया है. यहां भीषण गर्मी में विधायक जी ने लोगो में कंबल बांट दिया। विधायक का यह कारनामा अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऐसे में लोग उनकी वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार, यह मामला नादिया के करीमपुर का बताया जा रहा है. यहां टीएमसी विधायक विमलेंदु सिंह रॉय गरीबों को कंबल बांटने दिखे।
इस बारे में जब विधायक से पूछा गया तो विधायक जी ने इसकी सफाई भी दी. सफाई देते हुए उन्होंने कहा जिन्हें आलोचना करने की आदत होती है, वे हर बात में विवाद तलाशते हैं। उनका तर्क है कि ईद आने वाली है। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रवासियों के बीच वस्त्र वितरण किया। इस दौरान कपड़ों के साथ कुछ कंबल भी बांटे गए थे। उन्होंने कहा कि भले ही यह अभी काम न आए, बाद में वह कंबल आम लोगों के काम आएगा। यह सोचकर उन्होंने गर्मियों में कम्बलों को बांटा।