सिक्किम : सड़क हादसे में ITBP के नौ जवान, चार अन्य घायल
आईटीबीपी के जवान छुट्टी पर जा रहे थे।
Sikkim: Nine ITBP jawans, four others injured in road accident
गंगटोक: उत्तर सिक्किम के थेंग इलाके में बुधवार को हुए एक सड़क हादसे में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीपी) के नौ जवान और चार अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा उस समय हुआ, जब आईटीबीपी के जवान छुट्टी पर जा रहे थे। अधिकारियों के मुताबिक, वाहन को पहले चुंगथांग और फिर सिलीगुड़ी जाना था।
हादसे में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उन्हें गंगटोक के एसटीएनएम अस्पताल ले जाया गया है। बाकी पांच घायलों का सैन्य अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।