Kedarnath Gaurikund Accident News: केदारनाथ से बड़ी खबर, गौरीकुंड के पास गिरे पत्थर, 3 तीर्थयात्रियों की मौत

Rozanaspokesman

राज्य

पहाड़ी से पत्थर गिरने और तीर्थयात्रियों के दबने की सूचना मिली है।

Stones fell near Gaurikund, 3 pilgrims died Uttarakhand news in hindi

Kedarnath Gaurikund Accident News In Hindi: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ यात्रा मार्ग पर पत्थर गिरने से तीन तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। इस हादसे में दो लोग घायल हो गए हैं। रुद्रप्रयाग जिला आपदा प्रबंधन के नंदन सिंह रजवार ने हादसे की जानकारी दी है।

उन्होंने कहा कि पहाड़ी से पत्थर गिरने और तीर्थयात्रियों के दबने की सूचना मिली है। सूचना मिलते ही चारधाम यात्रियों की सुरक्षा के लिए तैनात एनडीआरएफ, डीडीआर, वाईएमएफ की टीमें मौके पर पहुंच गईं। राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।

मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे की वजह उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश को बताया जा रहा है। पहाड़ी से पत्थर गिरने की घटना गौरीकुंड से करीब 3 किमी आगे चिरबासा में हुई।

(For More News Apart from Stones fell near Gaurikund, 3 pilgrims died Uttarakhand news in hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman Hindi)