ठाणे में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो लोग डूबे, एक लापता

Rozanaspokesman

राज्य

दमकल कर्मियों और गोताखोरों ने बृहस्पतिवार सुबह उनके शव बरामद किए।

Two people drown during idol immersion in Thane, one missing (file photo)

ठाणे:  महाराष्ट्र के ठाणे जिले के वाडा तालुका में गणेश मूर्तियों के विसर्जन के दौरान दो घटनाओं में दो लोग डूब गए और एक अन्य लापता हो गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, जगत नारायण मौर्य (38) और सूरज प्रजापति (25) बुधवार रात कोनसाई गांव में एक झील में मूर्ति विसर्जन के दौरान डूब गए।

पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने कहा कि दमकल कर्मियों और गोताखोरों ने बृहस्पतिवार सुबह उनके शव बरामद किए। पुलिस ने कहा कि तालुका के गोरहे गांव में, प्रकाश ठाकरे (35) नामक व्यक्ति बुधवार को एक झील में गणपति की मूर्तियों के विसर्जन के दौरान लापता हो गया और उसकी तलाश की जा रही है।