BSF Bus Accident: जम्मू-कश्मीर के बडगाम में बड़ा हादसा; BSF जवानों की बस गहरी खाई में गिरी, 4 जवान शहीद

राज्य

इसमें बैठे जवानों को विधानसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किया गया था. 

Jammu Kashmir Budgam Accident Bus carrying BSF jawans falls into a ditch in Budgam

Jammu Kashmir BSF Bus Accident: जम्मू-कश्मीर में चुनाव ड्यूटी पर में लगे बीएसएफ जवानों को ले जा रही एक बस शुक्रवार को बडगाम जिले में खाई में गिर गई। इस हादसे में 4 जवानों की मौत हो गई, जबकि 36 जवान घायल हो गए. गंभीर रूप से घायलों को श्रीनगर के स्किम्स सौरा में रेफर किया गया है। बाकी का जिला अस्पताल बडगाम और खान साहिब में इलाज चल रहा है। 

एक अधिकारी ने बताया कि ब्रेल वत्रहेल  गांव के पास बस अनियंत्रित होकर खड्ड में गिर गई. इसमें बैठे जवानों को विधानसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किया गया था. 

कठुआ में बिलावर-मछेड़ी रोड पर भी सेना का एक वाहन गहरी खाई में गिर गया. शुक्रवार सुबह करीब 10.30 बजे हुए इस हादसे में एक जवान की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. 

(For more news apart from Jammu Kashmir Budgam Accident Bus carrying BSF jawans falls into a ditch in Budgam, stay tuned to Rozana Spokesman)