गोवा में मंदिरों, गिरजाघरों में ध्वनि प्रदूषण कानून में मिलेगी छुट, तेज आवाज में..:सावंत

Rozanaspokesman

राज्य

विपक्षी दल गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) ने मंगलवार को मांग की थी कि क्रिसमस और अन्य पारंपरिक उत्सवों को तेज आवाज में संगीत बजाने की पाबंदी से छूट दी

Now temples, churches in Goa will get relaxation in noise pollution law, in loud voice...

पणजी : गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि राज्य के मंदिर और गिरजाघर रात 10 बजे के बाद तेज आवाज में संगीत बजाने पर पाबंदी लगाने वाले कानून के दायरे में नहीं आएंगे। विपक्षी दल गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) ने मंगलवार को मांग की थी कि क्रिसमस और अन्य पारंपरिक उत्सवों को तेज आवाज में संगीत बजाने पर लगी पाबंदी से छूट दी जाए।

सावंत ने मंगलवार शाम को पत्रकारों से कहा कि राज्य के मंदिरों और गिरजाघरों पर ध्वनि प्रदूषण कानून का असर नहीं पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘पर्यावरण मंत्री (निलेश कैब्राल) ने पहले ही स्पष्ट किया है कि ध्वनि प्रदूषण से संबंधित कानून का असर मंदिरों और गिरजाघर पर नहीं पड़ेगा।’’