70 साल की उम्र में छत्तीसगढ़ के मंत्री ने की स्काई डाइविंग, बताया अपना अनुभव ..

Rozanaspokesman

राज्य

सरगुजा के महाराजा के रूप में प्रसिद्ध टीएस सिंह देव छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री हैं।

photo

छत्तीसगढ़: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव की ऑस्ट्रेलिया में स्काईडाइविंग की ताजा क्लिप ने इंटरनेट पर सबको चौंका दिया है, स्काईडाइविंग कर उन्होंने साबित कर दिया है कि उम्र महज एक नंबर है.

70 साल के कांग्रेस नेता ने ऑस्ट्रेलिया में स्काईडाइविंग का अपना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। सरगुजा के महाराजा के रूप में प्रसिद्ध टीएस सिंह देव छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री हैं। उनके इस एडवेंचरस वीडियो को देखने के बाद नेटिजंस ने उनकी खूब तारीफ की है.

दूसरी ओर, टीएस सिंह पैराशूट खुलने से पहले अपनी बाहें फैलाए और मस्ती भरे पोज देते नजर आए। अनुभव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह "काफी मजेदार" था। उन्होंने कहा कि यह उनकी बरसों की इच्छा थी। वहीं उन्होंने अंत में अपने परीक्षार्थी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि 'वह इसे बार-बार करना चाहते हैं.'

कांग्रेस के मंत्री ने ट्विटर पर लिखा, 'आसमान में पहुंच की कोई सीमा नहीं. कभी नहीं! मुझे ऑस्ट्रेलिया में स्काईडाइविंग का अद्भुत अवसर मिला. यह काफी असामान्य और साहसिक कार्य था। यह एक रोमांचक और बेहद सुखद अनुभव था.' 

वहीं उनके इस ट्वीट को देखकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री खुद को नहीं रोक पाए, उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'वाह महाराज साहब! कमाल कर दिया आपने! हौसले यूं ही बुलंद रहें. शुभकामनाएं.'' 

मुख्यमंत्री के अलावा कई लोगों ने उनके साहसिक कार्य की सराहना की।