Chhattisgarh Sukma Encounter: सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच हो रही मुठभेड़, दस नक्सली ढ़ेर

Rozanaspokesman

राज्य

मुठभेड़ सुबह भेज्जी पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में एक जंगल में शुरू हुई.

Chhattisgarh Sukma Encounter Today Ten Naxalites killed News In Hindi(Representative image)

Chhattisgarh Sukma Encounter Today Ten Naxalites killed News In Hindi: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. मुठभेड़ में कम से कम दस नक्सली मारे गए हैं. मौके से तीन स्वचालित हथियार भी बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही जंगल में दोनों तरफ से रुक-रुक कर फायरिंग भी जारी है. मामला भेज्जी थाना क्षेत्र का है.

एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ सुबह भेज्जी पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में एक जंगल में शुरू हुई, जब सुरक्षाकर्मियों की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी।

सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने 10 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा है कि यह एक बड़ी सफलता है. मौके पर जवान मौजूद हैं. हमारे लौटने पर अधिक जानकारी उपलब्ध होगी.

(For More News Apart From Chhattisgarh Sukma Encounter Today Ten Naxalites killed News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)