Rajasthan News: चिता पर लिटाते ही जिंदा हो गया व्यक्ति, डॉक्टरों ने कर दिया था मृत घोषित

Rozanaspokesman

राज्य

बीडीके अस्पताल के डॉक्टरों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया था.

Rajasthan News: चिता पर लिटाते ही जिंदा हो गया व्यक्ति, डॉक्टरों ने कर दिया था मृत घोषित

Rajasthan person came alive soon he was laid on funeral pyre news In Hindi: राजस्थान के झुंझुनू शहर में एक अजीब घटना सामने आई है. यहां एक मृतक व्यक्ति को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले जाया गया था पर मृतक व्यक्ति जिंदा हो उठा। उसकी साँसें फूलने लगीं। तुरंत एक एम्बुलेंस बुलाई गई और उस आदमी को अस्पताल ले जाया गया।

बता दें कि बीडीके अस्पताल के डॉक्टरों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया था. इसके बाद शव को मोर्चरी भेज दिया गया. शव को ढाई घंटे तक डी-फ्रीज में रखा गया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. मृत घोषित किये जाने के करीब चार-पांच घंटे बाद  श्मशान घाट पहुंचने पर व्यक्ति फिर से सांस लेने लगा. इस घटना को जानकर हर कोई हैरान है।

जानकारी के अनुसार बगड़ कस्बे में मां सेवा संस्थान के आश्रम में रहने वाले सैंतालीस साल के रोहितश नामक युवक की तबीयत गुरुवार दोपहर को खराब हो गई थी. रोहितश बहरा होने के साथ-साथ अनाथ भी है। वह काफी समय से यहीं रह रहे हैं। तबीयत बिगड़ने पर उसे झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल लाया गया.

अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद रोहितश को मृत मानकर अस्पताल की मोर्चरी में रख दिया गया. शव को मोर्चरी में रखवाया गया। करीब दो से ढाई घंटे तक शव फ्रिज में पड़ा रहा। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया और पंचनामा तैयार किया गया. 

दोपहर 4 बजे के करीब रोहिताश के शरीर को मां सेवा संस्थान के जिम्मेदार पदाधिकारियों के हवाले कर दिया गया. शव को एंबुलेंस की मदद से पास के श्मशान घाट ले जाया गया। यहां शव को चिता पर रखा गया। इसी बीच रोहितश की सांसें फूलने लगीं। पहले रोहितश की सांसें चलने लगीं और फिर उसका शरीर हिलने लगा. शव की हरकत देखकर वहां मौजूद लोग भी डर गए। इसके बाद तुरंत एंबुलेंस बुलाई गई और रोहितश को अस्पताल ले जाया गया. अब रोहितश का बीडीके अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है.

(For More News Apart From Rajasthan person came alive soon he was laid on funeral pyre news In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)