PM मोदी का संदेश लेकर अजमेर दरगाह पहुंचे किरेन रिजिजू, चादरपोशी की रस्म अदा,देश में अमन-चैन की दुआ की
'मैं अपने आपको खुशनशीब मानता हूं कि यहां अजमेर शरीफ दूसरी बार आया हूं'-केंद्रीय मंत्री
Kiren Rijiju Presents PM Modi's 'Chadar' At Ajmer Dargah Latest News Hindi: अजमेर शरीफ स्थित दरगाह ख्वाजा गरीब नवाज में चल रहे 814वें वार्षिक उर्स के अवसर पर केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने चादर चढ़ाई। यह चादर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भेजी गई थी। चादरपोशी के बाद धार्मिक रस्में अदा की गईं और देश में अमन, चैन और भाईचारे की दुआ की गई। उन्होंने ख्वाजा साहब की दरगाह को देश की गंगा-जमुनी तहजीब और आपसी सौहार्द का प्रतीक बताया।
चादर पेश करने के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू महफिलखाने पहुंचे, जहां खादिमों ने उन्हें दस्तारबंदी की और तबर्रुक भेंट किया। इसके बाद बुलंद दरवाजे पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से देश के नाम संदेश पढ़कर सुनाया। कार्यक्रम के मद्देनजर दरगाह परिसर और आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, और पुलिस बल तैनात रहा।
पीएम की चादर पेश, कई जनप्रतिनिधि मौजूद
दरगाह में चादरपोशी के दौरान केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के साथ केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी, मंत्री सुरेश रावत, भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश सोनी, अजमेर दरगाह दीवान के पुत्र नसरुद्दीन चिश्ती, खादिम और केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय के अधिकारी भी उपस्थित थे। सभी ने दरगाह में श्रद्धापूर्वक जियारत की और देश में अमन-चैन की दुआ की।
पात्रकारों को संबोधित करते हुए किरेन रिजिजू ने कहा, "ऐसा माना जाता है कि यहां 800 सालों से ज्यादा ऐसा हो रहा है कि जो भी मन्नत मांगी जाती है, वो पूरी होती है. हमने अपने देश के हर धर्म और जाति के लिए दुआ मांगी है. हम अपने आपको खुशनशीब मानता हूं कि यहां मैं लगातार दूसरी बार आया हूं."
किरेन रिजिजू ने कहा, "चादर चढ़ाते समय हमने दुआ मांगी है कि हमारा देश खूब तरक्की करे और दुनिया में हर क्षेत्र में सबसे आगे रहे। हमने तेजी से विकसित देश बनने का आशीर्वाद मांगा। मैं मानता हूं कि अजमेर दरगाह में मांगी गई हर दुआ पूरी होती ।इस दरगाह से हमारा नाता है."
उन्होंने कहा, "आज ख्वाजा साहब की दरगाह देश-दुनिया में अमन, चैन, शांति और सेवा का संदेश देती है। यहां सभी लोग आते हैं और यह आदर और प्रेम का प्रतीक है। अल्पसंख्यक मंत्रालय दरगाह के विकास और संवर्धन के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। इस दरगाह का और बेहतर प्रबंधन कैसे किया जा सकता है, इस पर हम चर्चा करेंगे। हालांकि, इस बार का प्रबंधन बहुत अच्छा रहा है। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि यहां आने वाले किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी न हो।"
चिराग पासवान की ओर से भी चादरपोशी
उर्स के अवसर पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की ओर से भी दरगाह में चादर पेश की गई। उनकी ओर से यह चादर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद साबिर ने चढ़ाई। दरगाह के खादिम जुहूर बाबा चिश्ती ने उन्हें जियारत कराई। इसके बाद सूफियाना परंपराओं के अनुसार श्रद्धा और सम्मान के साथ चादर दरगाह शरीफ में चढ़ाई गई और मुल्क में अमन, चैन और खुशहाली की दुआ मांगी गई।
(For more news apart from Union Minister Kiren Rijiju Presents PM Modi's 'Chadar' At Ajmer Dargah Amidst Controversy news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)