कांग्रेस नेता सुरेश राउत्रे ने की चुनावी राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पहले ही पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा साबित कर दी है और करीब 55 साल तक पार्टी की सेवा की...
भुवनेश्वर : कांग्रेस के अनुभवी नेता और छह बार के विधायक सुरेश राउत्रे ने बृहस्पतिवार को चुनावी राजनीति से सन्यास लेने की घोषणा करते हुए कहा कि उनका बेटा मनमथ राउत्रे अगले चुनाव में ओडिशा विधानसभा की जतानी सीट से चुनाव लड़ेगा।. यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस के 80 वर्षीय वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘ अब मैं चुनाव नहीं लडूंगा। हालांकि, मेरा सबसे छोटा बेटा मनमथ राउत्रे कांग्रेस की टिकट पर जतानी सीट से चुनाव लड़ेगा।’’
एक सवाल के जवाब में राउत्रे ने कहा कि वह गत 55 साल से कांग्रेस के प्रति निष्ठावान रहे हैं और उनका भविष्य में भी पार्टी बदलने का कोई इरादा नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पहले ही पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा साबित कर दी है और करीब 55 साल तक पार्टी की सेवा की और कभी पार्टी का इस्तेमाल निजी हित के लिए नहीं किया। मैं पार्टी के ईमानदार कार्यकर्ता के तौर पर बहुत ही संतुष्ट हूं और आगे भी रहूंगा और अब कोई चुनाव नहीं लडूंगा।’’
राउत्रे ने यह संवाददाता सम्मेलन राज्य में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात के कुछ दिन बाद आयोजित किया है। उक्त मुलाकात को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि राउत्रे के बेटे क्षेत्रीय दल में शामिल हो सकते हैं। राउत्रे ने इन कयासों को खारिज करते हुए कहा कि वह महज शिष्टाचार भेंट थी।