मप्र : धार में एसयूवी की टक्कर से चार लोगों की मौत, दो घायल

Rozanaspokesman

राज्य

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Four killed, two injured in SUV collision in MP's Dhar district

धार : मध्य प्रदेश के धार जिले में एक तेज रफ्तार एसयूवी ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी जिसमें एक महिला और सात साल के बच्चे सहित चार लोगों की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार की रात जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर बाग थाना क्षेत्र के लोगनसारी गांव में एसयूवी ने एक दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी जिससे इस पर सवार जगदीश भील (27) और रंजीत भिलाला (30) घायल हो गए।

सिंह ने कहा कि लोगों के गुस्से के डर से एसयूवी चालक ने तेज रफ्तार से भागने की कोशिश की और इस दौरान एक अन्य मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे इस पर सवार चार लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान जगालिया भील (55), इदु भील (35), सीताबाई भील (30) और किरण भील (7) के रूप में हुई है। अधिकारी ने कहा कि चालक एसयूवी छोड़कर घटनास्थल से भाग गया जिसे पकड़ने के लिए तलाश की जा रही है।