IASअधिकारी की मुंबई के होटल में मौत
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार शाम को उस समय हुई, जब ....
मुंबई : महाराष्ट्र लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) में सचिव पद पर तैनात 57 वर्षीय एक भारतीय प्रशासनिक अधिकारी (आईएएस) की दक्षिण मुंबई के एक होटल में ‘‘एलर्जी के लक्षण’’ दिखने के बाद मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार शाम को उस समय हुई, जब पीडब्ल्यूडी सचिव प्रशांत दत्तात्रेय नवघरे काला घोड़ा इलाके में स्थित होटल में खाना खाने गए थे।
उन्होंने बताया कि रात का खाना खाने के दौरान उनमें ‘‘एलर्जी के कुछ लक्षण’’ दिखे और वह वहीं गिर गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि माता रमाबाई आंबेडकर मार्ग पुलिस थाने में दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज की गई है और मामले की जांच की जा रही है।