महाराष्ट्र: अमरावती में भीषण सड़क हादसा, पांच लोगों की मौत, सात अन्य घायल
वे एक पारिवारिक समारोह से दरियापुर लौट रहे थे।
Maharashtra: Horrific road accident in Amravati, five people died
मुंबई : महाराष्ट्र के अमरावती में जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी, जिससे कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए।
बता दें कि हादसा राज्य की राजधानी मुंबई से करीब 650 किलोमीटर दूर अमरावती के खल्लार पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत दरियापुर-अंजनगांव रोड पर सोमवार रात करीब 11 बजे हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक हताहतों में अधिकतर एक ही परिवार के सदस्य हैं। वे एक पारिवारिक समारोह से दरियापुर लौट रहे थे। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। घायलों को दरियापुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।