जयपुर पहुंचे राहुल गांधी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

Rozanaspokesman

राज्य

सीएम गहलोत ने जयपुर हवाई अड्डे पर राहुल गांधी का सहृदय स्वागत किया।

फोटो साभार-@ashokgehlot51

जयपुर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक दिवसीय दौरे पर आज यानी शनिवार को जयपुर पहुंचे। हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस की राजस्थान इकाई के प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राहुल गांधी की अगवानी की।

सीएम गहलोत ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर इसकी फोटो साझा करते हुए लिखा, ‘‘ जयपुर हवाई अड्डे पर राहुल गांधी का सहृदय स्वागत किया। आपका आगमन हमेशा ही राजस्थानवासियों को नव उल्लास और ऊर्जा से भर देता है।’’

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी जयपुर के मानसरोवर इलाके में कांग्रेस के प्रस्तावित प्रदेश कार्यालय की आधारशिला रखेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।