हरियाणा के सरकारी स्कूलों में लगेंगे ‘डूअल डेस्क’ : मंत्री

Rozanaspokesman

राज्य

इस पर करीब 95 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। ये डेस्क 31 जनवरी 2023 तक पहले चरण में संबंधित स्कूलों में पहुंचा दिए जाएंगे।

'Dual desk' to be installed in government schools of Haryana: Minister

चंडीगढ़ :  हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि प्रदेश के सभी 22 जिलों में प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के लिए करीब 1.41 लाख ‘डूअल डेस्क’ (एक साथ जुड़े बेंच व डेस्क) खरीदे जा रहे हैं।

यहां मंगलवार को शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा, “इस पर करीब 95 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। ये डेस्क 31 जनवरी 2023 तक पहले चरण में संबंधित स्कूलों में पहुंचा दिए जाएंगे।”

मंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी 22 जिलों के 26 प्रखंडों के विद्यालयों में करीब 1.41 लाख डूअल डेस्क पहुंचाए जाएंगे।

पाल ने कहा कि पांचवीं कक्षा के छात्रों के लिए 65,501 डेस्क उपलब्ध कराए जाएंगे। कक्षा छह से आठ के छात्रों के लिए 36,168 डेस्क और कक्षा 11 और 12 के छात्रों के लिए 39,208 डेस्क होंगे।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, अब तक राज्य में 10वीं से 12वीं तक के 5.28 लाख छात्रों को ‘टेबलेट’ उपलब्ध कराया गया है .