Rajasthan Assembly by-election Results: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव: सात सीट पर मतगणना शुरू

Rozanaspokesman

राज्य

निर्वाचन व‍िभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सात जिला मुख्यालयों पर सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई।

Rajasthan Assembly by-election Results Today News In Hindi

Rajasthan Assembly by-election Results Today News In Hindi: राजस्थान में सात विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना शनिवार सुबह आठ बजे शुरू हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

राज्य की झुंझुनू, रामगढ़, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, सलूंबर और चौरासी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान हुआ था।

निर्वाचन व‍िभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सात जिला मुख्यालयों पर सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई। इसके तहत सबसे पहले पोस्टल बैलेट के माध्यम से डाले गए मतों की गणना होगी। सेवा नियोजित मतदाताओं द्वारा तथा होम वोटिंग के जरिए डाले गए मतों की गिनती के लिए क्रमश: 39 और 28 टेबल स्थापित की गई हैं।

ईवीएम के जरिए डाले गए मतों की गणना सुबह 8.30 बजे से शुरू की जाएगी। इसके लिए 98 टेबल लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि सभी सात विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कुल 141 राउंड में मतगणना होगी। उन्‍होंने बताया कि सभी मतगणना स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यहां त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी।(PTI)

(For More News Apart From Rajasthan Assembly by-election Results Today News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)