Monkeypox in India: भारत में फिर मिला 'मंकीपॉक्स' का मामला, दुबई से आया शख्स निकला पॉजिटिव
इस बार इस बीमारी का मामला कर्नाटक में सामने आया है.
Monkeypox in India latest News In Hindi: भारत में एक बार फिर 'मंकीपॉक्स' का मामला सामने आया है। इस बार इस बीमारी का मामला कर्नाटक में सामने आया है. जानकारी के मुताबिक दुबई से आया एक शख्स जांच में इस वायरस से संक्रमित पाया गया. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दुबई का एक 40 वर्षीय व्यक्ति जांच में मंकीपॉक्स से पीड़ित पाया गया है और बताया जा रहा है कि इस साल कर्नाटक में मंकीपॉक्स का यह पहला मामला है. ये शख्स 19 साल से दुबई में था.
कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने 22 जनवरी को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी), पुणे द्वारा उडुपी जिले के करकला क्षेत्र के एक 40 वर्षीय व्यक्ति में मंकीपॉक्स की पुष्टि की। जानकारी के मुताबिक, उक्त व्यक्ति पिछले 19 साल से दुबई में रह रहा था और 17 जनवरी को कर्नाटक के मंगलुरु आया था.
कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दुबई से लौटने पर शख्स में दाने के लक्षण दिखे। इससे दो दिन पहले उन्हें बुखार भी आया था. इसके बाद शख्स को तुरंत एक निजी अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया. इसके बाद शख्स का सैंपल लिया गया और बेंगलुरु मेडिकल कॉलेज और फिर एनआईवी, पुणे भेजा गया.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मंकीपॉक्स से पीड़ित व्यक्ति की हालत स्थिर है और उसे जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि मंकीपॉक्स का संक्रमण बहुत दुर्लभ है। ऐसे मामले की जानकारी देने से नहीं डरना चाहिए. यदि आपको खांसी के साथ बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, ठंड लगना, पसीना आना, गले में खराश और त्वचा पर चकत्ते जैसे बीमारी से जुड़े सामान्य लक्षण हैं तो परीक्षण करवाएं।
(For more news apart from Monkeypox in India latest News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)