महाराष्ट्र के कनेरी मठ में संदिग्ध ‘एसिडोसिस’ से 12 गायों की मौत

Rozanaspokesman

राज्य

धिकारी ने बताया कि धार्मिक स्थान पर ही पशु चिकित्सकों की एक टीम इन गायों का उपचार कर रही है।

12 cows die of suspected 'acidosis' at Maharashtra's Kaneri Math

पुणे :  महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के कनेरी मठ में एक गोशाला में संदिग्ध ‘एसिडोसिस’ नामक बीमारी से कुल 12 गायों की मौत हो गई है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि 12 गायों में से तीन की बृहस्पतिवार को जबकि नौ की आज मौत हो गई। उन्होंने बताया कि वर्तमान में बारह और गायों का इलाज किया जा रहा है और वे स्थिर हैं।

कनेरी मठ कडसिद्धेश्वर परंपरा का सर्वोच्च स्थान है और इसकी गोशाला में 1,000 से अधिक गोवंश रहते हैं। अधिकारी ने बताया कि धार्मिक स्थान पर ही पशु चिकित्सकों की एक टीम इन गायों का उपचार कर रही है। अधिकारी ने बताया कि एसिडोसिस एक प्रकार का भोजन विषाक्तता है और यह सूखी रोटी जैसे पका भोजन खाने से होता है । उन्होंने बताया, ‘‘मवेशी पका हुआ भोजन खाने के आदि नहीं होते हैं और ऐसी संभावना है कि उन्हें अचानक ही ऐसा भोजन खिलाया गया हो ।’’