येदियुरप्पा के विदाई भाषण में झलका भाजपा का आचार-विचार : मोदी

Rozanaspokesman

राज्य

कर्नाटक के बजट की सराहना करते हुए येदियुरप्पा ने कहा कि इसने राज्य को विकास के पथ पर अग्रसर किया है।

BJP's ethics reflected in Yeddyurappa's farewell speech: Modi (फोटो साभार PTI)

बेंगलुरु ; प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता बी एस येदियुरप्पा के भाषण की सराहना करते हुए शुक्रवार को कहा कि इसमें पार्टी के आचार-विचार की झलक दिखती है।

येदियुरप्पा ने कहा था कि उनके घर पर बैठ जाने का कोई सवाल ही नहीं उठता है। अपने भाषण के दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद भी राज्य का दौरा करने और भाजपा एवं उसके उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने के अपने संकल्प के बारे में बात की थी। वह चुनावी राजनीति से संन्यास की घोषणा कर चुके है। इसलिए माना जा रहा है कि 79 वर्षीय नेता का विधानसभा में यह विदाई भाषण था।

भाजपा की कर्नाटक इकाई की ओर से साझा किए गए येदियुरप्पा के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए मोदी ने लिखा, ‘‘भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में मुझे यह भाषण बहुत प्रेरणादायक लगा। यह हमारी पार्टी के आचार-विचार को दर्शाता है। यह निश्चित रूप से अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं को भी प्रेरित करेगा।’’

येदियुरप्पा ने बुधवार को अपने भावुक भाषण में कहा था, ‘‘अपने जीवन की अंतिम सांस तक मैं ईमानदारी से भाजपा के निर्माण और इसे सत्ता में लाने के लिए प्रयासरत रहूंगा। इसके बारे में कोई संदेह नहीं होना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोग इस भ्रम में जी रहे हैं कि मोदी, भाजपा और आरएसएस का विरोध करने से उन्हें पहचान मिल जाएगी। इसमें कोई संदेह नहीं है कि जल्द ही उनका भ्रम चकनाचूर हो जाएगा।’’

भाजपा के कद्दावर नेता ने अपने भाषण में कहा कि पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आएगी। पूर्व मुख्यमंत्री ने उन लोगों पर भी निशाना साधा, जिन्होंने कहा था कि भाजपा ने उनके साथ अन्याय किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने लोगों को यह टिप्पणी करते हुए सुना है कि भाजपा ने मेरे साथ अन्याय किया है और वह मेरी उपेक्षा कर रही है। भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी ने कभी मेरी उपेक्षा नहीं की। मोदी ने मुझे जो पद और सम्मान दिया, उसके लिए मैं उनका ऋणी हूं। मुझे जो अवसर और पद दिए गए हैं, मैं उन्हें कभी नहीं भूल सकता।’’.

कर्नाटक के बजट की सराहना करते हुए येदियुरप्पा ने कहा कि इसने राज्य को विकास के पथ पर अग्रसर किया है। बजट के अच्छे पहलुओं पर चुप रहने और सिर्फ विरोध के वास्ते इसकी आलोचना करने के लिए उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया की निंदा की।

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने भी प्रधानमंत्री द्वारा येदियुरप्पा की प्रशंसा किए जाने पर प्रतिक्रिया दी।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘यह गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता बी एस येदियुरप्पा के भाषण का तहे दिल से स्वागत किया। वह सभी के लिए एक मॉडल हैं, क्योंकि उन्होंने खुद को एक विनम्र पार्टी कार्यकर्ता कहा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अपने कद की परवाह किए बिना प्रधानमंत्री का किसी की सराहना करना और किसी की पीठ थपथपाना अनुसरण करने लायक है। येदियुरप्पा का मेरी ओर से पेश बजट की सराहना करना मेरे लिए एक प्रेरणा है।’’