मध्य प्रदेश : प्रधानमंत्री मोदी ने की विभिन्न विकास परियोजनाएं की शुरूआत, राज्य को दी कड़ोरों की सौगात

Rozanaspokesman

राज्य

मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के 4.11 लाख हितग्राहियों को वर्चुअल माध्यम से उनके नवनिर्मित घरों में गृह प्रवेश भी कराया।

Prime Minister Modi started various development projects,
Prime Minister Modi started various development projects,

रीवा (मप्र) : राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पंचायत स्तर पर सार्वजनिक खरीद के लिए एकीकृत ई-ग्राम स्वराज और जीईएम (सरकारी ई-मार्केटप्लेस) पोर्टल का उद्घाटन किया तथा ग्वालियर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए आधारशिला रखने सहित विभिन्न विकास परियोजनाओं की शुरूआत की। प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश के रीवा जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में परियोजनाओं का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण, शिलान्यास एवं शुरूआत की और तीन ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाई।

रीवा के एसएएफ मैदान में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में शामिल हुए मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के 4.11 लाख हितग्राहियों को वर्चुअल माध्यम से उनके नवनिर्मित घरों में गृह प्रवेश भी कराया।

साथ ही प्रधानमंत्री ने मध्यप्रदेश में जल जीवन मिशन की 7853 करोड़ रूपये लागत की पांच बड़ी जल-प्रदाय योजनाओं का शिलान्यास भी किया।

मोदी ने 2300 करोड़ रूपये से अधिक की लागत वाली रेल परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास एवं शुरूआत भी की। जिन परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया उनमें मध्यप्रदेश में रेल नेटवर्क के शत-प्रतिशत विद्युतीकरण के साथ-साथ दोहरीकरण और विद्युतीकरण परियोजनाएँ शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने ग्वालियर स्टेशन के पुनर्विकास के लिए आधारशिला रखी और तीन ट्रेनों को हरी झण्डी दिखाते हुए उनकी शुरूआत की।