Maharashtra Chemical Factory Blast: ठाणे रासायनिक फैक्ट्री में विस्फोट, नौ लोगों की मौत, कार्रवाई जारी
पुलिस ने डोंबिवली एमआईडीसी के फेज 2 में स्थित अमुदन केमिकल्स नामक इकाई के मालिकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।
Maharashtra Chemical Factory Blast News in Hindi: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में रासायनिक फैक्ट्री में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है, जबकि घटनास्थल से एक और शव बरामद हुआ है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने डोंबिवली एमआईडीसी के फेज 2 में स्थित अमुदन केमिकल्स नामक इकाई के मालिकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।
वहीं सामने आई जानकारी के मुताबिक आस-पास की फैक्टरियों में काम करने वाली कई महिलाओं समेत 64 लोग घायल हुए हैं और उनका कम से कम छह अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं इस दौरान डोंबिवली के एम्स अस्पताल में दो दर्जन मरीजों का इलाज चल रहा है।
वहीं इस मामले को लेकर लगातार कार्रवाई जारी है। ऐसे में मृत्कों की संख्या बढ़ने की बात भी सामने आ रही है। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस ने जांच कार्रवाई शुरू कर दी है।
वहीं घटना को दुखद बताते हुए महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि परिसर में फंसे आठ लोगों को बचा लिया गया है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘घायलों के इलाज की व्यवस्था की गई है और ज्यादा एम्बुलेंस तैयार रखी गई हैं। मैंने ठाणे के जिलाधिकारी से बातचीत की है और वे भी मौके पर पहुंच रहे हैं।
(For more news apart from Explosion in Thane chemical factory, nine people died News in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)