Madhya Pradesh News: महिला ने ऑटो रिक्शा में बच्चे को दिया जन्म, अस्पताल ने भर्ती से किया था इनकार
जच्चा और बच्चा को बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया और दोनों अब ठीक हैं।
Madhya Pradesh, Neemuch News: मध्य प्रदेश के नीमच जिला अस्पताल में ‘एनेस्थेटिस्ट’ के नहीं होने से भर्ती करने से इनकार के बाद 30 वर्षीय महिला ने ऑटो रिक्शा में ही बच्चे को जन्म दिया। हालांकि, जच्चा और बच्चा को बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया और दोनों अब ठीक हैं। वहीं कलेक्टर ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार बच्चे के पिता दिनेश सिलावट राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार क्षेत्र के रहने वाले है. वे कंबल बेचकर अपना और अपने परिवार का गुजारा करते हैं. वह कुछ दिनों से नीमच के मालखेड़ा गांव में रह रहे हैं।
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी रजनी को बुधवार अपराह्न करीब 2.30 बजे प्रसव पीड़ा शुरू हुई और वह उसे रिक्शा में जिला अस्पताल ले गए। उन्होंने दावा किया कि अस्पताल के कर्मचारियों ने उनसे अपनी पत्नी को उदयपुर, राजस्थान ले जाने को कहा।
आगे उन्होंने बताया कि, ‘‘मेरे बार-बार अनुरोध करने के बावजूद, वे नहीं माने और महिला कर्मचारियों ने हमें अस्पताल से जाने के लिए कहा। जैसे ही हम शाम 4 बजे के आसपास अस्पताल से बाहर आए, मेरी पत्नी ने ऑटो रिक्शा में बच्चे को जन्म दिया।’’सिलावट ने कहा कि जब अस्पताल के कर्मचारियों को प्रसव के बारे में पता चला तो वह उनकी पत्नी और बच्चे को अस्पताल में ले गए.
इस बीच, नीमच के जिलाधिकारी दिनेश जैन ने बताया कि उन्होंने जांच के आदेश दे दिए हैं और अगर कोई दोषी पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी।
(For more news apart from Neemuch Woman Gives Birth To Child In auto rickshaw Neemuch District Hospital refused admission News in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)