Leh Protest News: लेह में प्रदर्शनकारियों का उग्र प्रदर्शन, BJP दफ्तर फूंका, सोनम वांगचुक 15 दिन से भूख हड़ताल पर

Rozanaspokesman

राज्य

वांगचुक की अगुवाई में लद्दाख की एपेक्स बॉडी लद्दाख के लिए पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग कर रही है।

Protesters stage violent demonstrations in Leh news in hindi

Ladakh News: केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में छात्रों और पुलिस के बीच बुधवार को झड़प हो गई. लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने और संविधान की छठी अनुसूची में शामिल किए जाने की मांग को लेकर पर्यावरणविद सोनम वांगुचक भूख हड़ताल पर हैं। (Protesters stage violent demonstrations in Leh news in hindi) 

इस बीच सोनम वांगचुक के समर्थन में बड़ी संख्या में छात्र सड़कों पर उतर आए हैं. इस बीच प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प हो गई. पुलिस पर पथराव किया गया। सीआरपीएफ की गाड़ी भी फूंक दी गई। इस दौरान प्रदर्शनकारी बीजेपी के दफ्तर के बाहर भी प्रदर्शन कर रही है. बीजेपी के दफ्तर में आग लगा दी गई।

पुलिस एक तरफ भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दाग रही है और लाठीचार्ज कर रही है जबकि प्रदर्शनकारी पुलिस पर पथराव कर रहे हैं।

वांगचुक की अगुवाई में लद्दाख की एपेक्स बॉडी लद्दाख के लिए पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग कर रही है। सोनम वांगचुक 15 दिनों से भूख हड़ताल परहैं। आज लद्दाख बंद के बीच बड़ी संख्या में लोग लेह में इकट्ठा हुए। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।

वांगचुक की अगुवाई में छात्रों की चार मांगें हैं:  

लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाए। 

लद्दाख को संविधान की छठी अनुसूची में शामिल किया जाए। 

लद्दाख में दो लोकसभा सीटों की मांग की गई है। 

लद्दाख की जनजातियों को आदिवासी का दर्जा। 

दरअसल पांच अगस्त 2019 को आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर को दो हिस्सों में बांट दिया गया था। जम्मू-कश्मीर एक अलग केंद्र शासित प्रदेश बना जबकि लेह और कारगिल को मिलाकर लद्दाख अलग केंद्रशासित प्रदेश बना था। अब इसी लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग की जा रही है।

(For more news apart form Protesters stage violent demonstrations in Leh news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)