महाराष्ट्र : पालघर में भूकंप के हल्के झटके, कोई हताहत नहीं
जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी के मुताबिक, भूकंप के झटके बृहस्पतिवार सुबह चार बजकर चार मिनट पर महसूस किए गए।
Maharashtra: Mild earthquake jolts Palghar, no casualties
पालघर (महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र के पालघर जिले में बृहस्पतिवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई।
जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी के मुताबिक, भूकंप के झटके बृहस्पतिवार सुबह चार बजकर चार मिनट पर महसूस किए गए। इसका केंद्र दहानू से 24 किलोमीटर पूर्व में पांच किलोमीटर की गहराई पर था।
उन्होंने बताया कि भूकंप से जानमाल के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है।
नवंबर 2018 से पालघर के दहानू तालुका में भूकंप के कई झटके महसूस किए गए हैं।