Chhattisgarh Naxal Encounter News: दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर 500 जवानों ने नक्सलियों को घेरा, 5 नक्सली ढ़ेर

Rozanaspokesman

राज्य

बताया जा रहा है कि दोनों ओर से हुई गोलीबारी में अब तक 5 नक्सली मारे गए हैं।

Chhattisgarh Naxal Encounter Dantewada Bijapur Border News In Hindi
Chhattisgarh Naxal Encounter Dantewada Bijapur Border News In Hindi

Chhattisgarh Naxal Encounter Dantewada Bijapur Border News In Hindi: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-बीजापुर-नारायणपुर जिले की सीमा पर 500 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों ने नक्सलियों को घेर लिया है।  बताया जा रहा है कि जवानों को यहां नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद इस इलाके में नक्सलियों को घेर लिया गया और मुठभेड़ शुरू हो गई। 

बताया जा रहा है कि दोनों ओर से हुई गोलीबारी में अब तक 5 नक्सली मारे गए हैं। सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं, जबकि गोलीबारी अभी भी जारी है।

 माना जा रहा है कि यह सुरक्षा बलों का बड़ा ऑपरेशन है, इसलिए अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है।

बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने आज सुबह आठ बजे से ही पूरे इलाके को घेर लिया था। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को इनपुट मिला था कि इंद्रावती नदी के उस पार बड़ी संख्या में नक्सली जुटे हैं, इसलिए एक दिन पहले ही दंतेवाड़ा और बीजापुर में जवानों को सक्रिय कर दिया गया था और उन्हें उस पार ले जाया गया था, जहां आज सुबह से ही जवानों ने नक्सलियों को घेर लिया था, जहां सुबह से ही मुठभेड़ शुरू हो गई थी, जहां दंतेवाड़ा और बीजापुर के एसपी भी मौके पर मौजूद हैं।  यहां अभी ऑपरेशन जारी है, इसलिए पूरा सर्च ऑपरेशन पूरा होने के बाद ही स्पष्ट जानकारी दी जाएगी।

(For ore news apart From Chhattisgarh Naxal Encounter Dantewada Bijapur Border News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)