Maharashtra News: सात महीने का बच्चा मां की गोद से फिसलकर 21वीं मंजिल से गिरा, मौत

Rozanaspokesman

राज्य

मां ने बच्चे को अपनी बाहों में पकड़ रखा था और उसे गोद में लेकर कमरे की खुली खिड़की का दरवाजा बंद कर रही थी,

A seven-month-old baby slipped from his mother lap Maharashtra news in hindi

Maharashtra News In Hindi: महाराष्ट्र के पालघर में एक इमारत की 21वीं मंजिल से मां की गोद से फिसलकर सात महीने के बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने यहां बताया कि यह घटना बोलिंगज शहर में हुई।

अधिकारी ने बताया कि मां ने बच्चे को अपनी बाहों में पकड़ रखा था और उसे गोद में लेकर कमरे की खुली खिड़की का दरवाजा बंद कर रही थी, तभी बच्चा उसकी पकड़ से फिसल गया। अधिकारी ने बताया कि बच्चे को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के अनुसार, आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है तथा घटनाओं का सटीक क्रम जानने के लिए जांच जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना के तुरंत बाद बच्चे की मां चीखते हुए फर्श पर गिर पड़ी और शोर सुनकर परिवार के सदस्य और पड़ोसी घटनास्थल पर पहुंचे।

(For More News Apart From A seven-month-old baby slipped from his mother lap Maharashtra News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)