Karnataka Bus Tragedy: स्लीपर बस में लगी आग, 10 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत,PM मोदी ने जताया दुख

Rozanaspokesman

राज्य

रिपोर्ट्स के मुताबिक बस और लॉरी में लगी आग बुझाने में 5 घंटे का समय लग गया।

Sleeper bus-truck collision kills 10 in Chitradurga in Karnataka

Karnataka Bus Tragedy: कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में बुधवार देर रात एक स्लीपर बस की टक्कर के बाद आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में बस में सवार 10 से अधिक लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में मृतकों की संख्या 12 से 17 के बीच बताई जा रही है। यह हादसा NH-48 पर हिरियूर तालुक में हुआ। बस बेंगलुरु से गोकर्ण जा रही थी और उसमें 30 से ज्यादा यात्री सवार थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब 2:30 बजे तेज रफ्तार से आ रही एक लॉरी डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी ओर चली गई और प्राइवेट कंपनी सीबर्ड ट्रांसपोर्ट की बस से टकरा गई। टक्कर के तुरंत बाद बस में आग लग गई। उस समय अधिकांश यात्री सो रहे थे, जिससे उन्हें बचने का मौका नहीं मिल सका।

पुलिस ने बताया कि ज्यादातर यात्रियों ने ऑनलाइन टिकट बुक किए थे, जिससे उनके फोन नंबर उपलब्ध हो गए हैं। पुलिस उनके परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है। वहीं, जले हुए शवों की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट कराया जाएगा।

पीएम मोदी ने जताया दुख 

इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. पीएमओ के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने मृतकों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपए की सहायता राशि की भी घोषणा की है. पीएमओ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में हुए हादसे में लोगों की मौत से बहुत दुख हुआ. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना. घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हों. प्रधानमंत्री राहत कोष से हर मृतक के परिवार को 2 लाख रुपए की मदद दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे.’

बस के ड्राइवर-क्लीनर ने कूदकर बचाई जान

ईस्ट जोन के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस रविकांत गौड़ा ने बताया कि बस के ड्राइवर और क्लीनर सुरक्षित बच गए, जबकि ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर की मौत हो गई। कई यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई। घायलों को तुमकुरु जिले के शिरा स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें दो यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हादसे के एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वे एक स्कूल बस में बेंगलुरु से दांडेली जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई। अचानक एक लॉरी दूसरी ओर से सड़क पार करते हुए आई और स्लीपर बस से टकरा गई। स्कूल बस के ड्राइवर ने समय रहते पीछे से ब्रेक लगाकर बस को टकराने से बचाया, दूसरी ओर मोड़ लिया और सड़क से नीचे उतर गया। इस वजह से स्कूल बस में सवार किसी को भी मामूली चोट तक नहीं आई।

स्कूल बस के ड्राइवर के मुताबिक टक्कर के बाद स्लीपर बस के अंदर बैठे यात्री चिल्ला रहे थे। लॉरी ने बस के डीजल टैंक में टक्कर मारी, जिससे धमाका हुआ और बस में आग लग गई।
पुलिस का कहना है कि स्कूल बस का ड्राइवर इस हादसे का एक महत्वपूर्ण चश्मदीद गवाह है, जिसका बयान दर्ज किया जाएगा।

(For more news apart from Sleeper bus-truck collision kills 10 in Chitradurga in Karnataka news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)