Tamil Nadu News: तमिलनाडु में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, तीन महिलाओं की मौत
यह दुर्घटना शिवकाशी के पास एम पुदुपट्टी में हुई।
Tamil Nadu firecracker factory Explosion three women died News In Hindi (सांकेतिक फोटो)
Tamil Nadu firecracker factory Explosion three women died News In Hindi: तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में शनिवार को एक पटाखा फैक्टरी में हुए भीषण विस्फोट के कारण कम से कम तीन महिलाओं की मौत हो गई और कुछ अन्य महिलाएं घायल हो गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
यह दुर्घटना शिवकाशी के पास एम पुदुपट्टी में हुई। अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटनास्थल से तीन महिलाओं के जले हुए शव बरामद किए गए हैं तथा कई घायल महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (pti)
(For More News Apart From Tamil Nadu firecracker factory Explosion three women died News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)