मां को बचाने मासूम बेटियों ने लगाई Police से गुहार, कहा - पुलिस अंकल मेरे पापा..

Rozanaspokesman

राज्य

बच्चियों  का कहना था कि पापा और मम्मी के बीच लड़ाई होती रहती है, जिससे उन्हें डर लगता है।  

Innocent daughters pleaded with the police to save their mother

ग्वालियर- माता-पिता के बीच होने वाले झगड़े सबसे ज्यादा असर घर के बच्चों पर डालते हैं, जो बच्चों के सवभाव को पूरी तरह से बदल सकते है।  इसका प्रभाव नकारात्मक हो सकता है। वहीं कई बच्चे माता-पिता के बीच होने वाले झगड़े को देख सहम भी जाते है। ताजा मामला ग्वालियर जिले के भितरवार से सामने आया है। यहां दो मासूम बेटियों ने पुलिस से अपने पिता की शिकायत की है। बच्चियों के अनुसार पिता झगड़ा करते हुए बेटियों की मां को मारते हैं।

पुलिस से पिता की शिकायत करते हुए बच्चियों ने कहा कि पापा हमेशा मम्मी से लड़ाई करते है और उन्हें मारते हैं। बच्चियों ने पुलिस से कहा कि  पुलिस अंकल आप मेरे पिता को गिरफ्तार कर लीजिए। पुलिस मासूम बच्चियों की भावुक अंदाज में अपने पिता को गिरफ्तार करने की अपील की सुन हैरान हो गया और बच्चियों को समझाया और उन्हें मदद करने का भरोसा भी दिलाया।

बच्चियों  का कहना था कि पापा और मम्मी के बीच लड़ाई होती रहती है, जिससे उन्हें डर लगता है।  वहीं पुलिस बच्चियों की अपील सुनने के बाद उन्हें लेकर उनके घर पहुंचे और बेटियों के माता-पिता को समझाया।

 थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा बताया कि बच्चियों के माता पिता को समझाया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घरेलू झगड़ों का सबसे ज्यादा असर बच्चों पर पड़ता है।