Chhattisgarh Naxalite encounter news: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों की मुठभेड़, 6 नक्सली ढेर
सुरक्षाबलों ने घटनास्थल की तलाशी ली तो मौके से एक महिला समेत 6 नक्सलियों के शव बरामद हुए।
Chhattisgarh Bijapur Naxalite encounter news in hindi: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक महिला नक्सली समेत 6 नक्सलियों को मार गिराया है। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के चिकुर भट्टी और पुसबका गांव के जंगल में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 6 नक्सलियों को मार गिराया। इनमें एक महिला नक्सली भी शामिल है। बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि बासागुड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरक्षा बलों को नक्सल विरोधी अभियान के तहत रवाना किया गया था।
ऑपरेशन में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और इसकी विशेष इकाई COBRA (कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन) के कर्मी शामिल थे। उन्होंने बताया कि दल जब चिकुर भट्टी और पुसबाका गांव के जंगल में था, तब नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। बाद में सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
वहीं गोलीबारी रुकने के बाद जब सुरक्षाबलों ने घटनास्थल की तलाशी ली तो मौके से एक महिला समेत 6 नक्सलियों के शव बरामद हुए। उन्होंने कहा कि इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। बीजापुर जिला बस्तर लोकसभा क्षेत्र में है, जहां 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान होगा। खैर मामले में मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जांच कार्रवाई तेज कर दी है।
(For more news apart from Chhattisgarh Encounter between security personnel and Naxalites news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)