Maharashtra Lok Sabha Election 2024: चुनाव से पहले प्रकाश आंबेडकर की पार्टी VBA ने MVA से गठबंधन तोड़ा

राज्य

वहीं गठबंधन में शामिल नहीं होने के ऐलान करते हुए पार्टी ने नौ उम्मीदवारों के नामों की  घोषणा भी कर दी है.

Prakash Ambedkar's party VBA breaks alliance with MVA News In Hindi

Maharashtra Lok Sabha Election 2024:  लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में भी महौल गर्मा गया है. चुनाव से पहले प्रकाश आंबेडकर ने महाविकास अघाड़ी दल को तगड़ा झटका देते हुए प्रकाश आंबेडकर (Prakash Ambedkar) की VBA (वंचित बहुजन अघाड़ी) पार्टी ने गठबंधन को तोड़ दिया है.

बता दें कि सीट शेयरिंग को लेकर महाविकास अघाड़ी दल के साथ बात न बनने पर प्रकाश आंबेडकर की पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। वहीं गठबंधन में शामिल नहीं होने के ऐलान करते हुए पार्टी ने नौ उम्मीदवारों के नामों की  घोषणा भी कर दी है.

बता दें कि महाविकास अघाड़ी की तरफ से प्रकाश आंबेडकर की पार्टी को चार सीटों का प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन प्रकाश आंबेडकर सात सीटों की मांग कर रहे थे. 

(For more news apart from Prakash Ambedkar's party VBA breaks alliance with MVA News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)