मप्र के सात लोग सूडान से सुरक्षित पहुंचे दिल्ली, मुख्यमंत्री चौहान ने कहा -"मोदी है तो मुमकिन"

Rozanaspokesman

राज्य

उन्होंने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि हिंसा प्रभावित सूडान में बाकी फंसे हुए लोगों को भी सुरक्षित निकाल लिया जाएगा।"

Seven people from Madhya Pradesh reached Delhi safely from Sudan

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को कहा कि संकटग्रस्त सूडान में फंसे कई भारतीयों सहित मध्य प्रदेश के सात लोग सुरक्षित भारत पहुंच गए हैं।

CM ने अफ्रीकी राष्ट्र से मध्य प्रदेश के सात व्यक्तियों सहित अन्य भारतीयों की सुरक्षित निकासी सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया और टिप्पणी की, "मोदी है तो मुमकिन है।’’ भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे 'ऑपरेशन कावेरी' के तहत सूडान से निकाले जाने के बाद बुधवार रात 360 भारतीयों का पहला जत्था सऊदी अरब से दिल्ली हवाईअड्डे पहुंचा

CM ने कहा ‘‘इससे पहले भी जब रूस-यूक्रेन संघर्ष के कारण हमारे बच्चे यूक्रेन में फंसे हुए थे, हमारे प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के राष्ट्रपतियों से बात की थी ताकि वहां से छात्रों की सुरक्षित निकासी सुनिश्चित की जा सके।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ “इसी तरह, जब हमारे लोग संकटग्रस्त सूडान में फंसे, तो वह मध्य प्रदेश के सात लोगों के साथ-साथ अन्य लोगों की सुरक्षित निकासी सुनिश्चित करने के लिए प्रयास कर रहे थे। ....और वह लोग सुरक्षित रूप से दिल्ली पहुंचे हैं, जिसके लिए हम प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) और विदेश मंत्री (एस जयशंकर) के आभारी हैं। ’’ 

उन्होंने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि हिंसा प्रभावित सूडान में बाकी फंसे हुए लोगों को भी सुरक्षित निकाल लिया जाएगा।"

एक अधिकारी ने कहा कि मध्य प्रदेश के सात लोग जो दिल्ली पहुंचे, वे शिरोमणि तिवारी, जयंत केवलानी, विष्णुवर्धन गुंटी, पवित्र मोहन प्रधान, मोहम्मद राजा, कालू सिंह सिसोदिया और पवन कुमार हैं।

नियमित सेना और एक अर्धसैनिक बल के बीच सत्ता के लिए छिड़े भीषण संघर्ष के बाद सूडान से अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए भारत ने सोमवार को 'ऑपरेशन कावेरी' शुरू किया है। सूडान में सेना और एक अर्धसैनिक समूह के बीच घातक लड़ाई हो रही है, जिससे वहां फंसे लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी हो रही हैं।