मैं अब पेट्रोल-डीजल से चलने वाली कारों में नहीं बैठूंगा: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
बता दें कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कई मौकों पर कह चुके हैं कि देश भर में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.
नई दिल्ली: महाराष्ट्र के नागपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अब वे पेट्रोल-डीजल की कारों में नहीं बैठेंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वे दिल्ली में हाइड्रोजन कार और नागपुर में इलेक्ट्रिक कार का इस्तेमाल करते हैं लेकिन पुलिस और सुरक्षा गार्ड मुझे बुलेट प्रूफ कार के अलावा किसी और कार में बैठने की इजाजत नहीं देते.
गडकरी ने कहा कि अब मैंने तय कर लिया है कि मैं पेट्रोल, डीजल कारों में नहीं बैठूंगा. गडकरी ने लोगों से सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर का इस्तेमाल करने का भी आग्रह किया, ये बहुत फायदेमंद हैं. उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे देश में पेट्रोल और डीजल की गाड़ियां खत्म हो जाएंगी। भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली 400 कंपनियां खुल गई हैं।
बता दें कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कई मौकों पर कह चुके हैं कि देश भर में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. गडकरी के मुताबिक आज देश में 20.8 लाख इलेक्ट्रिक वाहन हैं। 2021 की तुलना में 10 लाख अधिक इलेक्ट्रिक वाहन हैं। इनकी संख्या में 300 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। गडकरी का मानना है कि उनके अनुमान के मुताबिक 2030 तक दो करोड़ वाहन हो जाएंगे।