Ladakh Snowfall Update: लद्दाख में मौसम का मिजाज बदला, पहली बर्फबारी के साथ भारी बारिश की चेतावनी
प्रदेश में भारी बारिशों के चलते क्षेत्र में फ्लैश फ्लड का खतरा मंडरा रहा है।
Ladakh Snowfall Update: केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में मौसम की पहली बर्फबारी हो गई है, जिससे ठंडे रेगिस्तान की पहाड़ियां सफेद नजर आने लगी हैं। यह बर्फबारी लेह शहर से सटे गांवों सहित लद्दाख के कई स्थानों पर हुई है। (First snowfall of the season in Ladakh news in hindi)
मौसम विभाग ने लद्दाख के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया है, जिसमें भारी बारिश, बर्फबारी और भूस्खलन की आशंका जताई गई है। प्रदेश में भारी बारिशों के चलते क्षेत्र में फ्लैश फ्लड का खतरा मंडरा रहा है।
अधिकारीयों ने बताया कि 18,379 फुट की ऊंचाई पर स्थित खारदुंग ला दर्रा पर बर्फबारी हुई है।अधिकारियों के मुताबिक गत 24 घंटे में ज़्यादातर पहाड़ी दर्रों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बर्फबारी हुई है। इनमें खारदुंग ला टॉप, लेह-पैंगोंग झील मार्ग पर स्थित 17,950 फुट ऊंचा चांगला टॉप और जांस्कर घाटी के इलाके शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि लेह और कारगिल जिला मुख्यालयों के साथ-साथ अन्य अनुमंडलों में भी बारिश हुई। हालांकि, यहां किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
मौसम वैज्ञानिकों ने लद्दाख के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है, जिसमें कई स्थानों पर भारी बारिश, मंगलवार को हल्की से मध्यम बारिश तथा कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना जताई है। इसने लद्दाख में 27 से 30 अगस्त तक शुष्क मौसम का अनुमान जताया गया है।
अधिकारियों ने पुराने मिट्टी के घरों को संभावित नुकसान, पानी के रिसाव, दर्रों पर यातायात बाधित होने, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और भूस्खलन होने के प्रति लोगों को आगाह किया है। उन्होंने बताया कि लोगों को सतर्क रहने और आधिकारिक सलाह का पालन करने की सलाह दी गई है।
इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम के कारण लेह हवाई अड्डे से आने-जाने वाली कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। नतीजतन, तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा कुछ और समय तक लेह में ही रुकेंगे।
अगले 24 घंटों में भारी बारिश होने की संभावना
अगले 24 घंटों के दौरान लद्दाख में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार जारी भारी बारिश से कच्चे घरों, कमजोर इमारतों को नुकसान होने के साथ निचले इलाकों में जल भराव व सड़कों पर पानी जमा हाे सकता है। इससे भू स्खलन व फसलों को नुकसान होने की आशंका भी जताई जा रही है। ऐसे में प्रशासन ने भी राहत एवं पुनर्वास की जिम्मेदारी संभालने वाले विभागों को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए हैं। लद्दाख आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारी भी स्थिति पर पूजी नजर रखे हुए हैं।
(For more news apart from First snowfall of the season in Ladakh news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)