Jaipur Accident News: क्रिसमस पार्टी में मामूली झगड़े के बाद युवक ने लड़की को कार से कुचला, मौत

राज्य

घटना जयपुर के जवाहर सर्किल थाना इलाके के एवरलैंड विश होटल की बताई जा रही है. मामला क्रिसमस पार्टी का है.

Young man crushes girl with car after minor fight at Christmas party in Jaipur

Young man crushes girl with car after minor fight at Christmas party in Jaipur: राजधानी जयपुर में एक युवती की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां शराब के नशे में धुत युवक ने छोटी सी बहस होने के बाद एक लड़की को कार से कुचलकर मार डाला. आरोपी ने मृतक के साथी को भी कार से कुचलने की कोशिश की. उसकी हाल अभी गंभीर बताई जा रही है. लड़की को कार से कुचलने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

घटना जयपुर के जवाहर सर्किल थाना इलाके के एवरलैंड विश होटल की बताई जा रही है. मामला क्रिसमस पार्टी का है. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. इस घटना से शहर में हड़कंप मच गया है. लड़की की हत्या का वीडियो देखकर लोग हैरान हैं.

ये भी पढ़ें : Lee Sun Kyun Passes Away: इस साउथ कोरियन एक्टर का अचानक हुआ निधन, कार में मिला शव

To get all the latest updates, join us on Whatsapp Broadcast Channel.   

पुलिस के मुताबिक आरोपी मंगेश जयपुर के मानसरोवर में एक कपड़े की दुकान पर काम करता है. क्रिसमस की रात आरोपी मंगेश अपनी महिला मित्र के साथ एवरलैंड विश होटल में पार्टी में गया था. पार्टी में शराब पीने के बाद वह नशे में धुत हो गया. इस पार्टी में मृतक उमा सुथार अपने दोस्त राजकुमार के साथ पहुंची थी. जब पार्टी चल रही थी तो उमा सुथार की मंगेश और उसकी महिला मित्र से किसी बात पर बहस हो गई।

ये भी पढ़ें : Traffic Challan Discount : बकाया चालान भरने पर मिलेगा 90 फीसदी तक की छूट, इस राज्य की नई सरकार ने दी राहत

विवाद बढ़ा तो उमा पार्टी छोड़ने लगीं. घर जाने के लिए उसने कैब बुक की. जब वह कैब में बैठी तो आरोपी मंगेश अपनी महिला मित्र के साथ वहां आया। आरोप है कि मंगेश ने बेसबॉल से कैब का शीशा तोड़ दिया. मामला यहीं नहीं रुका. आरोपी मंगेश और उसकी महिला मित्र कार में बैठ गये. मंगेश ने सबसे पहले अपनी कार से उमा के दोस्त राजकुमार को टक्कर मारी. इसके बाद आरोपी ने कार को रिवर्स किया और फिर लड़की के ऊपर कार चढ़ा दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

(For more news apart from Young man crushes girl with car after minor fight at Christmas party in Jaipur News In Hindi , stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)